भगोड़े के ‘भागने’ का खतरा, डोमिनिका कोर्ट ने नहीं दी चोकसी को जमानत-

एंटीगुआ और बारबुडा से डोमिनिका पहुंचे भारत के भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को डोमिनिका उच्च न्यायालय ने झटका दिया है। चोकसी को डोमिनिका में प्रवासी मानने से इनकार कर चुके कोर्ट ने अब उसे जमानत देने से भी मना कर दिया है।  

चोकसी रहस्यमय परिस्थितियों में एंटीगुआ और बारबुडा  से डोमिनिका द्वीप पहुंच गया था। उसने 2018 में  एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ले ली थी। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 13 हजार,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का यह आरोपित मामला सामने आने के कुछ सप्ताह पहले ही देश से फरार हो गया था। अभी हाल में 23 मई को वह एंटीगुआ और बारबुडा से डोमिनिका पहुंचा था।

चोकसी को जमानत देने से इनकार करते हुए डोमिनिका कोर्ट ने कहा है कि चोकसी के ‘‘भागने का खतरा’’ है। चोकसी ने मजिस्ट्रेटी अदालत की ओर से  जमानत याचिका खारिज होने के बाद उच्च न्यायालय में अपील की थी। चोकसी के खिलाफ इंटरपोल का रेड नोटिस है।

उसके वकीलों ने आरोप लगाया है कि एंटीगुआई और भारतीय जैसे दिखने वाले पुलिसकर्मियों ने एंटीगुआ में जोली हार्बर से चोकसी का अपहरण कर लिया था। उसके बाद उसे नौका से डोमिनिका लाया गया।

चोकसी के डोमिनिका में होने की खबर के बाद से भारतीय एजेंसियां उसे स्वदेश लाने की कोशिश कर रही हैं। पिछले दिनों एक विशेष टीम ने वहां जाकर मेहुल चोकसी के भारतीय नागरिक और देश में धोखाधड़ी के आरोपित होने की स्थिति में उसे भारत प्रत्यार्पण के पक्ष में दस्तावेज सौंपे हैं।

ALSO READ -  Supreme Court ने कांवड़ यात्रा की अनुमति देने के UP Govt. के फैसले का संज्ञान लिया, केंद्र एवं राज्यों को नोटिस

Next Post

पुलित्जर पुरस्कार 2021 के 105वें संस्करण के विजेताओं की घोषणा-

Sat Jun 12 , 2021
world-pulitzer-prize-announcement for 2021
World Pulitzer Prize Announcement

You May Like

Breaking News

Translate »