बीजेपी मंत्री की कोरोना मरीज़ के तीमारदारों को नसीहत, कहा – “आप बालाजी महाराज को नारियल चढ़ा देना, भगवान सब ठीक कर देंगे।’

जोधपुर : जहाँ पूरा देश कोरोना काल में डरा हुआ है वहीँ दूसरी अराफ़ जोधपुर के सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत का मदद की गुहार लेकर आये मरीज़ों को कहना की ” बालाजी पर नारियल चढ़ाओ सब ठीक होगा” काफी चर्चा का विषय बन गया है।  जीहां एक कोरोना मरीज के परिजन को जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने ये सलाह दी है।  और कहा कि “आप बालाजी महाराज को नारियल चढ़ा देना, भगवान सब ठीक कर देंगे।’ मामला था कि मंत्री जी सोमवार को जोधपुर के अस्पतालों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकलें थे।

MDM अस्पताल में एक मरीज के परिवार की दो महिलाओं ने इस दौरान उनसे मदद मांगी। इस पर शेखावत ने उन्हें सांत्वना देते हुए कहा, ‘डॉक्टर अपना काम कर रहे हैं, आप बालाजी महाराज को नारियल चढ़ा देना, भगवान सब ठीक कर देंगे।’ ये नसीहत देकर रट हुए तीमारदारों को छोड़कर शेखावत आगे  बढ़ गए। जोधपुर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है। संक्रमितों की संख्या रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है। अस्पतालों में लगातार बेड्स की संख्या बढ़ाने के बावजूद सभी पूरी क्षमता से भरे हुए हैं। शहर में 18 अप्रैल के बाद से हर दिन 1,400 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

शेखावत ने ये भी कहा है कि यह एक मुश्किल समय है हमे साथ इसका सामना करना होगा। हमारे राज्य में भी रेमेडीसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है। राज्य में 12 से 18 अप्रैल के बीच यह दर औसतन 14.80% थी, जो पिछले हफ्ते 19 से 25 अप्रैल के बीच बढ़कर 20.31% पर पहुंच गई। यानी इसमें 5.5% का इजाफा हुआ है।

ALSO READ -  3500 करोड़ रुपये के चर्चित बाइक बोट घोटाले में शीर्ष अदालत ने कारोबारी दिनेश को 10 करोड़ के निजी मुचलके पर दी जमानत, विदेश जाने पर लगाई रोक-

Next Post

यूपी मुखिया पर बरसे कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, कहा -यूपी को बचाइए मानवता को बचाइए

Mon Apr 26 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp लखनऊ: पूरा देश  कोरोना की दुसरी लहर से त्रस्त हो गया है।  सरकार ऑक्सीजन पूर्ती के प्रयासों में लगी है वहीँ विपक्षी पार्टी कांग्रेस के […]
Download (12)

You May Like

Breaking News

Translate »