भारतीय यात्रियों के लिए ब्रिटेन ने शुरू की रेड लिस्ट यात्रा प्रतिबंध

लंदन।भारत में कोरोना का कहर अब बाहरी देखो को भी डरा रहा है। जिसके चलते हाल ही में ब्रिटेन में भारतीय स्वरुप के कारण 55 नए मामलें सामने आये हैं। इसके बाद अब ब्रिटेन सख्त रुख अपना रहा है जिसके चलते  भारत से आने वाले यात्रियों के लिए शुक्रवार से ‘‘रेड लिस्ट’’ कोविड-19 यात्रा प्रतिबंध लग गया है। इन प्रतिबंधों के तहत भारत से लोगों के ब्रिटेन आने पर रोक है और नयी दिल्ली से अपने देश लौट रहे ब्रिटिश तथा आयरिश नागरिकों के लिए होटल में दस दिन तक पृथक-वास में रहना ज़रूरी कर दिया गया है। प्रतिबंध तब शुरू हुए जब ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की इकाई ‘पब्लिक हेल्थ इंग्लैण्ड’ ने देश में वायरस के तथाकथित दोहरे उत्परिवर्तन वाले भारतीय स्वरूप ‘बी.1.617’ से जुड़े संक्रमण के 55 और मामले पाए जाने की पुष्टि की।


अगर वर्तमान ब्रिटेन में कोरोना वायरस के स्वरुप की बात की जाएं तो कुल संख्या ब्रिटेन में 132 है। ब्रिटेन में वायरस के इस स्वरूप को ‘वैरिएंट अंडर इन्वेस्टिगेशन’ श्रेणी में रखा गया है। ‘रेड लिस्ट’ प्रतिबंधों की शुरुआत होने से पहले ब्रिटेन के लिए भारत से अंतिम उड़ान बृहस्पतिवार की शाम लंदन स्थित हीथ्रो हवाईअड्डे पर उतरी जो नयी दिल्ली से पहुंची थी।

ALSO READ -  RJD नेता शिवानंद तिवारी ने सचिन को भारत रत्न मिलने का किया विरोध 

You May Also Like