24 घंटे में 3.32 लाख नए संक्रमित मिले, 2,263 हुईं मौतें

ND: देश में कोरोना का कहर अपने चरम पर है। कोरोना की ये भयावह आंधी थमने का नाम नहीं ले रही है। आपको बतादें की पिछले 24 घण्टे में लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना वायरस के तीन लाख से अधिक संक्रमण के मामले निकलकर आये है। देश में गुरुवार को 3,32,730 लाख कोरोना संक्रमित मरीज मिले। डॉन दिन पहले बुधवार को 3.15 लाख मामले सामने आए थे। ऐसा पहली बार हुआ है कि लगातार दूसरे दिन तीन लाख से ज्यादा मामले मिले। डब्ल्यूएचओ के आंकड़े बताते हैं कि इससे पहले सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ जब मामले तीन लाख से ऊपर गए। 20 दिसंबर 2020 को अमेरिका में 4,02,270 और 10 जनवरी 2021 को अमेरिका में ही कोरोना वायरस के 3,13,516 मामले निकलें थे। 

अगर बात की जाए कि 24 घंटे के दौरान देश में 2,263 मरीजों की मौत हुई। देश में इस वक्त 24,28,616 सक्रिय मामले हैं, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,86,920 पहुंच गई। 24 घंटे के दौरान 1,93,279 मरीज ठीक होकर अपने घर गए। ऐसे में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1,36,48,159 हो गई है। देश में अब तक 13,54,78,420 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। और आगामी 1 मई से तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू होने  वाला है जिसमें 18 वर्ष इ ऊपर के लोगों को टीका लगाया जायेगा। 

ALSO READ -  #चीन की कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद पाक पीएम इमरान कोरोना संक्रमित

You May Also Like