उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका,तीन दर्जन नेता राजद में शामिल

सभी राज्यों में चुनाव की हलचल जारी है। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता दल का विलय करने से पहले पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को शुक्रवार को एक बड़ा झटका लगा है। खबर है कि रालोसपा के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा सहित बिहार से कई तमाम पदाधिकारी तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद में शामिल हुए हैं।

 सूत्रों की मानें तो ,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की मौजूदगी में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने रालोसपा के लगभग तीन दर्जन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को छोड़कर पूरी पार्टी का राजद में हड़कंप है। जदयू में रालोसपा के विलय से पहले राजद में पार्टी के बड़े चेहरों का जाना कुशवाहा के लिए जोर का झटका धीरे से लगने वाली बात है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रह सकते हैं। रालोसपा ने जदयू के साथ विलय पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मंजूरी लेने के लिए 13-14 मार्च को पटना में दो दिवसीय बैठक बुलाई है।

ALSO READ -  आगामी 21 मार्च को अमित शाह जारी करेंगें घोषणा पात्र

You May Also Like