December Bonanza – बर्गर किंग, कल्याण ज्वेलर्स समेत आधा दर्जन आईपीओ आएंगे दिसंबर माह में

इस साल दिसंबर में कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) अपना IPO लाएगी। सेबी (SEBI) के पास जमा किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, IPO के जरिये कंपनी ने 1750 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें कंपनी 1000 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी करेगी और 750 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल लाएगी।

Burger King IPO
इसके अलावा ESAF Small Finance Bank भी अपना 1000 करोड़ रुपये का IPO दिसंबर में लाएगी। इसमें कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर PI Venture और Bajaj Allianz Life Insurance 200 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे और कंपनी 800 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, बर्गर किंग 542 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करेगा, जिसमें 400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर इश्यू किए जाएंगे। इनके अलावा मिसेज बेक्टर्स फूड (Mrs Bectors Food) का 550 करोड़ रुपये का IPO भी दिसंबर में लॉन्च हो सकता है।

इस साल के अंत तक लोगों को कमाई का और शानदार मौका मिलने वाला है। दिवाली के बाद से शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। मार्केट के इस पॉजिटिव सेंटीमेंट को देखते हुए आधा दर्जन से अधिक कंपनियां दिसंबर के अंत तक अपना आईपीओ (IPO) लॉन्च करने का योजना बना रही हैं। इस समय कुल 10 कंपनियों की IPO पाइपलाइन में हैं। इनमें से आधे से ज्यादा कंपनियां इस साल अंत में और जोमैटो (Zomato) और एलआईसी (LIC) जैसी कुछ कंपनियों अगले साल की शुरुआत में IPO लॉन्च कर सकती हैं।

Comming Soon LIC IPO

आपको बता दें कि इस साल अब तक 25 कंपनियों ने अपना IPO लॉन्च किया है और 25,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाये हैं। इनमें रूट मोबाइल बेस्ट परफॉर्मर रही है जिसने लिस्टिंग के बाद निवेशकों को 40% से अधिक रिटर्न दिया है। कंपनी का स्टॉक अपने इश्यू प्राइस से 175% ऊपर ट्रेड कर रहा है। वहीं, दूसरे नंबर पर Happiest Minds का IPO IPO है जो अपने इश्यू प्राइस से 90%  ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसके बाद  Rossari BioTech और Gland Pharma का नंबर है।

ओवर सब्सक्राइब हुए अधिकतर IPO

इस साल IPO लॉन्च करने वाली कंपनियों की संख्या और जुटाई गई राशि, दोनों पिछले साल के मुकाबले काफी अधिक है। कोरोना वायरस महामारी के कारण आए आर्थिक मंदी के बावजूद यह साल प्राइमरी मार्केट के लिए अच्छा साबित हुआ है। इस साल अधिकतर IPO ओवर सब्सक्राइब हुए हैं और उनकी लिस्टिंग शेयर बाजार में प्रीमियम पर हुई है। इसे देखते हुए कंपनियां इस साल दिसंबर से पहले अपना IPO लॉन्च करना चाहती हैं।

पाइपलाइन में हैं इन कंपनियों के IPO

अपना IPO लॉन्च करने की तैयारी में जो कंपनियां हैं उनमें मिसेज बेक्टर्स फूड (Mrs Bectors Food), एलआईसी (LIC), ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank), नजारा टेक्नोलॉजी (Nazara Technologies), बर्गर किंग (Burger King), रेलटेल (RailTel), कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और जोमैटो (Zomato) जैसी कंपनियां शामिल हैं। इनमें से मिसेज बेक्टर्स फूड, कल्याण ज्वैलर्स और बर्गर किंग जैसी आधा दर्जन कंपनियां इस साल के अंत तक अपना IPO लाएगी। वहीं रेलटेल, LIC, जोमैटो और NSE का IPO अगले साल लॉन्च होगा।



ALSO READ -  भारत का श्रीलंका का सीमित ओवरों की श्रृंखला का दौरा 13 से 25 जुलाई के बीच-

You May Also Like