कूचबिहार हिंसा पर पीएम का ममता पर प्रहार , ‘बंगाल की कुर्सी जाते देख दीदी और उनके गुंडे बौखलाए’

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है, इस बीच प्रधानमंत्री मोदी की सिलीगुड़ी में रैली शुरू हो गई है. रैली में उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया, उन्होंने कहा नववर्ष में बुराई पर अच्छाई की जीत होने जा रही है, बीजेपी की जीत होने जा रही है, सिलीगुड़ी के बाद वह कृष्णानगर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे, कूचबिहार की हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम ममता को घेरा, उन्होंने कहा, कूचबिहार में जो हुआ, वो बहुत दुखद है, बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देख कर दीदी और उनके गुंडों की बौखलाहट बेकाबू होती जा रही है. पीएम ने ये भी कहा कि ये हिंसा दीदी की रक्षा नहीं कर सकती.

मोदी ने यह भी कहा, अपनी कुर्सी जाते देख, दीदी इस स्तर पर उतर आई हैं. दीदी और टीएमसी की मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी. मेरा चुनाव आयोग से आग्रह है कि कूचबिहार में जो हुआ, उसके दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.

ALSO READ -  महिला पर चुड़ैल का साया बताकर अनुष्ठान के नाम पर तांत्रिक ने किया रेप

You May Also Like