तहसीलदार बनें अस्सिस्टेंट कलेक्टर, सुनवाई करेंगे ग्राम समाज सम्पत्ति से जुड़े वाद-

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कैबिनेट एक महत्वपूर्ण योगदान दिखाते हुए तहसीलदार व तहसीलदार (न्यायिक) को असिस्टेंट कलेक्टर का अधिकार देने से संबंधित राजस्व विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट निर्णय से इन अधिकारियों को ग्राम समाज की संपत्ति पर अवैध कब्जे से जुड़े प्रकरण पर कार्यवाही का अधिकार बहाल हो गया है।

यह निर्णय राजस्व संहिता लागू होने की तिथि से प्रभावी होगा। इससे तहसीलदार न्यायालयों द्वारा पूर्व में पारित फैसलों की वैधता भी बनी रहेगी।

ज्ञात हो कि राजस्व परिषद ने अजमत अली बनाम कलेक्टर लखनऊ वाद के फैसले में तहसीलदार स्तर से ग्राम समाज की संपत्ति पर अवैध कब्जे के संबंध में पारित आदेश को अवैध करार दिया था। निर्णय देने वाले राजस्व परिषद के तत्कालीन सदस्य गुरदीप सिंह ने व्यवस्था दी थी कि राजस्व संहिता-2006 लागू होने से पहले यूपी जमीदारी विनाश एवं भूमि सुधार अधिनियम 1950 की धारा-122-बी में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे से जुड़े मामलों की सुनवाई का अधिकार सहायक कलेक्टर को था और सभी तहसीलदार को सहायक कलेक्टर घोषित किया गया था। 

कैबिनेट ने विधिक विसंगति को दूर करने के लिए राजस्व संहिता में संशोधन कर तहसीलदार को सहायक कलेक्टर घोषित करने का विकल्प भी बताया गया था।

प्रदेश कैबिनेट ने राजस्व संहिता में संशोधन कर संहिता की धारा-67 में संशोधन कर सभी तहसीलदार व तहसीलदार न्यायिक को असिस्टेंट कलेक्टर का अधिकार दे दिया है।

जानकारी हो कि राजस्व संहिता में ग्राम सभा की संपत्ति की क्षति, दुरुपयोग और गलत अधिभोग को रोकने की शक्ति सहायक कलेक्टर को तो दी गई, लेकिन तहसीलदार को सहायक कलेक्टर घोषित नहीं किया गया। इसी आधार पर उन्होंने तहसीलदार न्यायालय द्वारा पारित आदेश को क्षेत्राधिकार के बाहर जाकर किया गया फैसला बताते हुए निरस्त कर दिया था।

ALSO READ -  देश की न्यायप्रणाली पर हावी हो रही ट्रोल आर्मी ? न्यायाधीशों को सता रहा बदनामी व् ट्रोल होने का डर-

Next Post

यात्री वाहनों की बिक्री में नवंबर में पाँच प्रतिशत तक उछाल

Sat Dec 12 , 2020
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp ND: यात्री वाहनों की बिक्री में नवंबर में पाँच प्रतिशत और दुपहिया वाहनों की बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। […]
Download (6)

You May Like

Breaking News

Translate »