हिमांचल के मंडी से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा का दिल्ली स्थित बंगले में फंदे से लटका मिला शव

नईदिल्ली : हिमांचल के मंडी से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध हालात में उनकी मौत हुई है, उनका शव दिल्ली आवास पर फंदे से लटका मिला है . उनकी मौत के बाद भाजपा ने अपने संसदीय दल की बैठक रद्द कर दी है.बताया यह भी जा रहा है उन्‍होंने आत्‍महत्‍या की है. लेकिन यह जानकारी अभी पुष्‍ट नहीं है. वहीं रामस्वरूप शर्मा की मौत के बाद आज होने वाली बीजेपी संसदीय दल की बैठक को रद्द कर दिया गया है.बता दें कि रामस्‍वरूप शर्मा इस बार मंडी संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार सांसद बने थे. सामान्‍य परिवार से संबंध रखने वाले रामस्‍वरूप शर्मा मूलत मंडी जिला के जोगेंद्रनगर के रहने वाले थे.


मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगाई है. गेट अंदर से बंद किया गया था. उनके स्टाफ के फोन करने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गेट तोड़ा.
वहीं इस घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद श्री राम स्वरूप शर्मा जी के आकस्मिक निधन से अत्यंत व्यथित हूँ. मैं दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ.

ALSO READ -  Uttar Pradesh में भी लगी कांवड़ यात्रा पर रोक, कोरोना के चलते लिया गया फैसला

You May Also Like