#viral_video थूक लगाकर रोटी बनाते हुआ विडिओ वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार –

मेरठ : यू पी पुलिस ने वायरल विडिओ के द्वारा एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो शादी समारोहों में तंदूरी रोटियों पर थूक कर रोटियां बनता था. उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है. दरअसल यहां एक शादी समारोह में तंदूर में रोटी सेकते समय रोटी बनाने वाला थूक लगा कर रोटी सेक रहा था . जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

वीडियो वायरल होने पर लोगबाग़ आये सकते में-
वायरल वीडियो देखने के बाद लोगों ने कहा कि शख्स की इस हरकत से कोरोना बीमारी फैल सकती है. वहीं कुछ अन्य लोगों ने कहा कि थूक लगी रोटी खाने से उनका धर्म भ्रष्ट हो गया. इस बीच मेरठ हिंदू जागरण मंच की तरफ से आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया गया.

मेरठ पुलिस ने बताया कि हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष सचिन सिरोही ने पुलिस स्टेशन हाजा में शिकायत दर्ज करवाई कि अरोमा गार्डन गढ़ रोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें नौशाद उर्फ सुहेल शादी में रोटियां बनाते समय थूक लगाता हुआ दिख रहा है.

इन धाराओं में आरोपी के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
शिकायत के मुताबिक, नौशाद के रोटियों पर थूक लगाने की वजह से खाना खाने वाले लोगों को कोरोना बीमारी हो सकती है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 269, 270, 118 और महामारी अधिनियम की धारा 03 की तहत नौशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ALSO READ -  अमेरिका कैपिटल हमला, सदन ने विशेष जांच समिति के गठन की मंजूरी दी-

पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर नौशाद का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह बीते मंगलवार 16 फरवरी का है. यह वीडियो मेरठ के अरोमा गार्डन गढ़ रोड थाना मेडिकल क्षेत्र में बनाया गया था. वीडियो नौशाद ने खुद बनाया था.
पूछताछ में आरोपी नौशाद ने कबूल किया-
आरोपी नौशाद को पुलिस ने शनिवार शाम को गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस ने नौशाद से पूछताछ की. इस दौरान नौशाद कबूल किया है कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति वही है. उसने रोटी बनाते समय थूक लगाया.

यह वायरल विडिओ राजीव चोपड़ा जी Kumar Ayush ji के ट्विटर अकाउंट @rajeev_romi & @kumarayush084 से प्राप्त. Thanks आभार

#viral_vedio #jplive24

You May Also Like