गुजरात के सूरत में फुटपाथ पर सो रहे मज़दूरों को ट्रक ने कुचला , 13 की मौत

गुजरात: मंगलवार को गुजरात के सूरत में एक दर्दनाक हादसे में फुटपाथ पर सो रहे 15 लोगों को ट्रक ने कुचल दिया , इस हादसे में 13 लोगो की मौत हो गयी है और 2 लोगो का इलाज़ चल रहा है. सभी मृतक राजस्थान के बताये जा रहे है , यह सभी यहां मज़दूरी करने के लिए आये थे.


यह दर्दनाक हादसा सूरत से करीब 60 किलोमीटर दूर कोसांबा गांव के निकट हुआ , पुलिस ने बताया की गन्ने से भरे एक ट्रैक्टर से टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद उसने फुटपाथ पर सो रहे मज़दूर को कुचल दिया , घटना के बाद ट्रक चालाक फरार हो गया था, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की.

ALSO READ -  सरकार किसानों का डाटा बैंक जल्द करेगी तैयार, घर बैठे मिलेंगीं अहम् जानकारियां

You May Also Like