जल्द ही बंगाल और ओडिशा के तट  से टकराएगा “यास”

कोरोना के डर एक तरफ है तो दुसरी अराफ़ मौसम विभाग की चक्रवात यास की चेतावनी दी डाली है। जिसके चलते अगले 24 घंटे में चक्रवात यास बेहद गंभीर चक्रवात तूफान में तब्दील हो जाएगा। कल दिन बुधवार को यास बंगाल और ओडिशा के तट से टकराएगा।  चक्रवात के टकराने के बाद भारी तबाही से बचने के लिए लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।

वहीं गृह मंत्रालय ने चक्रवात यास से प्रभावित होने वाले सभी राज्यों को आश्वासन दिया है कि मंत्रालय उनकी मदद के लिए 24 घंटे तैयार रहेगा।  आपको बतादें की भारतीय मौसम विभाग ने सूचना जारी की है कि 26 मई की दोपहर को चक्रवात यास उत्तरी ओडिशा और बंगाल के तटों से टकराएगा। 

इस तूफ़ान के अंदेशे के चलते ओडिशा सरकार ने तैयारियां शुरू भी करदी हैं। जिसके चलते बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों से करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है।

ALSO READ -  सरकार पर भड़कीं प्रियंका, बोलीं - बॉर्डर पर अपने बेटों को भेजता है किसान और सरकार किसानों को रुलाती है 

You May Also Like