प्रत्यक्षदर्शियों ने दिया ब्यौरा, बताया कि ममता दीदी के साथ कैसे हुआ हादसा-

कल नंदीग्राम से लौटते हुए ममता बनर्जी घायल हो गयी थी जिनका इलाज सस्कम हॉस्पिटल कोटकटा में चल रहा है. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था की उनको कुछ लोगो ने शाजिशन धक्का दिया जब की प्रत्यक्षदर्शियों ने कुछ और ही बताया एक विद्यार्थी सुमन ने बताया जो ममता दीदी को नजदीक से देखा रहा था देखे पूरा वीडियो विस्तार से -#watch


ज्ञात हो की आज ममता बनर्जी का नंदीग्राम में नॉमिनेशन दाखिल करने का कार्यक्रम था जब वो वापिस लौट रही थी तब ये हादसा हुआ अब ये सब क्या है किसकी साजिश है ये जांच का विषय है.

देर रत दीदी को देखने बंगाल के राज्य्पाल पहुंचे और उनका हालचाल पूछ प्राप्त सूत्रों के अनुसार उनको पैर में चोट लगी है.

ALSO READ -  उच्च न्यायलय ने AIIMS को दिया आदेश! अवैध रूप से हटाए गए कर्मी को 30 अक्टूबर तक दें रु. 50 लाख-

You May Also Like