कोलकाता : विधानसभा चुनाव के चौथे चरण क वोटिंग से पहले टीएमसी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर का एक ऑडियो वायरल हुआ है. प्रशांत इसमें कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी बंगाल में चुनाव जीत रही है. बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समान रूप से लोकप्रिय हैं. प्रशांत किशोर की इस पर सफाई भी आ गयी है.

चौथे चरण के मतदान से पहले यह चैट सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इसमें प्रशांत किशोर कहते सुने जा रहे हैं कि बंगाल के लोगों को मोदी में भगवान दिखता है. मोदी पॉपुलर है. बीजेपी ऐसा लड्डू है, जिसे लोग टेस्ट करना चाह रहे हैं. प्रशांत किशोर के क्लब हाउस पब्लिक चैट में वह स्वीकार करते हैं कि तृणमूल के आंतरिक सर्वेक्षण में भी भारतीय जनता पार्टी जीत रही है. भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख और बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने एक के बाद एक कई ट्विट के जरिये यह जानकारी सार्वजनिक की है. प्रशांत किशोर ने इसका जवाब भी ट्विटर पर ही दिया.
प्रशांत किशोर ने ट्वीट करके कहा है कि भारतीय जनता पार्टी बंगाल में 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पायेगी. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि भाजपा के नेता अपने नेताओं की बातों से ज्यादा मेरे चैट को गंभीरता से ले रहे हैं.