फिलहाल उत्तराखंड सरकार में कोई फेरबदल नहीं, विधायकों की बैठक भी टली 

ND: उत्तराखंड सरकार में फेरबदल की खबरों से सभी हैरान थे यहाँ कई दिनों से उत्पन्न सस्पेंस को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने फिलहाल खारिज किया है। उत्तराखंड राज्य में अभी कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होने वाला है। आज विधायक दल की बैठक भी आमंत्रित की गई है। पार्टी नेतृत्व ने इस मुद्दे पर गहन मंथन के बाद फैसला करने और मंत्रिमंडल विस्तार के जरिये विवाद को खत्म करने का विकल्प ही रखने का संकेत दिया है।

उत्तराखंड राज्य में लगातार राजनैतिक फेरबदल की ख़बरों ने सभी को चौका दिया यहाँ बैठके होनी शुरू भी हो गयीं थीं। केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अचानक दिल्ली तलब कर प्रदेश की सियासी धड़कन बढ़ा दी थी। संसद भवन में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री के साथ संगठन महासचिव बीएल संतोष की पर्यवेक्षक डॉ. रमन सिंह और प्रभारी दुष्यंत गौतम की रिपोर्ट पर मैराथन बैठक हुई। इस दौरान संसद भवन में पीएम मोदी भी मौजूद रहे। इसी बीच, सीएम बिना किसी तय कार्यक्रम के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मिलने पहुंचे। वाहन पहुचें बलूनी से काफी देर की बैठक के बाद सीएम की नड्डा के साथ दो घंटे बैठक हुई। जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया कॉनफेरेन्स को बुलाया। सूत्रों की मानें तो सोमवार को इस विषय पर जो भी निर्णय लिया गया ,अंतिम निर्णय लेने से पहले केंद्रीय नेतृत्व को कई पक्षों को देखना है। मसलन राज्य में अगले ही साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में नया चेहरा आजमाने का खतरा उठाया जा सकता है या नहीं? क्या इस पूरे विवाद को मंत्रिमंडल विस्तार के जरिये असंतुष्टों को खुश कर खत्म किया जा सकता है?लेकिन आपको बतादें की सीएम की कुर्सी पर बवाल ख़त्म नहीं हुआ है बस अभी फीलहाल टल गया है।

You May Also Like