सांसद मोहन डेलकर होटल में मिला शव, आत्महत्या की आशंका

मुंबई । दादरा एवं नगर हवेली के निर्दलीय सांसद मोहन संजीभाई डेलकर (59) का शव सोमवार को मुंबई के सी-ग्रीन साउथ होटल में मिला। उनके आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल से मुंबई पुलिस ने गुजराती में लिखा हुआ सुसाईड नोट बरामद किया है। मामले की जांच मरीन ड्राईव पुलिस कर रही है। अभी तक पुलिस की ओर से इस बाबत कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।

मोहन डेलकर ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत ट्रेड यूनियन नेता के तौर पर की थी। इसके बाद डेलकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में भी रहे थे। इसके बाद डेलकर ने गुजरात और दादरा एवं नगर हवेली में आदिवासियों के अधिकारों की लड़ाई के लिए भारतीय नवशक्ति पार्टी (बीएनपी) का गठन किया था लेकिन 2019 में डेलकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीते थे।

ALSO READ -  Lucknow News - जर्नलिस्ट मीडिया प्रेस एसो. द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा संगोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन-

You May Also Like