सुज़ुकी मोटर्स ने जारी की जनवरी 2021 की सेल रिपोर्ट , पिछले साल के मुकाबले 2 फीसदी बढ़ी बिक्री

नई दिल्ली: सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने साल के पहले महीने की सेल रिपोर्ट जारी कर दी है, साल 2021 के पहले महीने में सुजुकी मोटर्स ने भारतीय बाजार में अभी तक कुल 57,004 यूनिट्स की बिक्री की है . जबकि सुजुकी ने जनवरी 2020 में कुल 56,013 यूनिट्स की बिक्री की थी, पिछले साल जनवरी के मुकाबले इस साल सुज़ुकी की बिक्री में 2 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई.

जनवरी 2021 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के वाहनों का निर्यात 19.38 फीसदी कम रहा है, जनवरी 2021 में कंपनी ने 7865 यूनिट्स का निर्यात भारत से बहार किया था , जबकि जनवरी 2020 में कंपनी ने 9389 यूनिट्स का निर्यात किया था. सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया की जनवरी 2021 में कुल 64,869 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो जनवरी 2020 की तुलना में 533 यूनिट्स कम है

ALSO READ -  गलवान के शेर - भारत के 20 जवानों की शहादत का एक साल पूरा

You May Also Like