#BIHAR विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू

पटना : बिहार विधानमंडल का एक महीने चलने वाला सत्र शुक्रवार को शुरू होगा और इस दौरान राज्य के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद अपना पहला बजट पेश करेंगे।

प्रसाद ने सुशील कुमार मोदी की जगह ली है और पूर्व उपमुख्यमंत्री की तरह वह वित्त मंत्रालय का भी प्रभार संभाल रहे हैं। राज्यपाल फागू चौहान शुक्रवार को बिहार विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे, जिसके तुरंत बाद प्रसाद राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे। राज्य का बजट (2020-21) सोमवार को पेश किया जाएगा।

कोरोना वायरस जांच में हुए कथित फर्जीवाड़े, किसानों की हालत, प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति और ईंधन की बढ़ती कीमतों के अलावा अन्य मुद्दों को लेकर बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विपक्ष की सरकार को घेरने की तैयारी के मद्देनजर इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं ।

24 मार्च को समाप्त होने वाले इस सत्र के दौरान विपक्ष की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि इस सत्र के दौरान विपक्ष कई मुद्दों को मजबूती के साथ उठाएगा । तेजस्वी यादव पांच दलों के महागठबंधन की अगुवाई कर रहे हैं।

वहीं बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी सदस्यों के सहयोग का आग्रह किया।

#BIHAR_BADGET #JPLIVE24

ALSO READ -  पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा का जेडीयू में विलय

Next Post

#rape बलात्कार के मामले में व्यक्ति को उम्रकैद-

Fri Feb 19 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद बलात्कार के एक मामले में यहां की पॉक्सो अदालत ने एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई […]
Pasco Act Jplive24

You May Like

Breaking News

Translate »