वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को आज कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 724.02 प्वाइंट की मजबूती के साथ 41,340.16 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 211.80 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,120.30 के स्तर पर बंद हुआ.

शुरुआती कारोबार में आज 495.98 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
शुरुआती कारोबार में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 495.98 प्वाइंट की मजबूती के साथ 41,112.12 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 153.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,062.40 के भाव पर खुला था.