Sensex Open On 23 Nov 2020: रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 12,950 के ऊपर-

Sensex Open on 23 Nov 2020: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 281.92 प्वाइंट की मजबूती के साथ 44,164.17 के स्तर पर खुला है।

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 281.92 प्वाइंट की मजबूती के साथ 44,164.17 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 101.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,960.30 के भाव पर खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 44,271.15 और निफ्टी ने 12,962.10 की ऊंचाई को छू लिया।

बुल स्टॉक मार्केट

पिछले हफ्ते शुक्रवार यानि 20 नवंबर को 282.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स


पिछले हफ्ते शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 282.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ 43,882.25 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 87.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,859.05 के स्तर पर बंद हुआ था.

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार

आज शुरुआती कारोबार में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, इंडसइंड बैंक, वोडाफोन आइडिया, जिंदल स्टील, रिलायंस, चोलामंडलम, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, आरबीएल बैंक, एल एंड टी फाइनेंस, हिंडाल्को, एनटीपीसी, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, बंधन बैंक, गोदरेज कंज्यूमर, एमआरएफ, वेदांता, आईजीएल, ओएनजीसी, आरईसी, अंबुजा सीमेंट्स, नेस्ले, टाटा स्टील, कोलगेट, हेवेल्स इंडिया और डॉ रेड्डीज लैब्स में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है।

ALSO READ -  झारखंड के ईशान किशन में दिखती है धोनी की झलक,पहले मैच में बनाये शानदार 56 रन

वहीं दूसरी ओर एलआईसी हाउसिंग, मुथूट फाइनेंस, जुबलिएंट फूड, कोल इंडिया, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, यूनाइटेड ब्रेवरीज, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, आईटीसी, टोरेंट फार्मा, टाइटन कंपनी, ग्लेनमार्क, भारती इंफ्राटेल, बोस, अडानी पोर्ट्स और टाटा केमिकल्स में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

You May Also Like