एक ही आम के पेड़ में 20 किस्मे, प्रकृत में असीमित सम्भावनाये – श्रीनिवास

20 Types of Mango in One Tree

शिवमोग्गा, कर्नाटक : एक सेवानिवृत्त बागवानी सहायक अधिकारी ने शिवमोग्गा में एक पेड़ पर 20 आम की किस्मों को तैयार किया है।

अपनी कार्यो को बड़े चाव से बताते हुए उन्होंने बताया की सबसे पहले मैंने आम की एक स्थानीय किस्म लगाई। उन्होंने ये नहीं सोचा था की उन्हें ये करना है ये तो शौक शौक में हो गया लेकिन जो हुआ वो अनोखा है।

अपनी बात को आगे बताते हुए सेवानिवृत्त बागवानी सहायक अधिकारी श्रीनिवास ने कहा की सबसे पहले हमने एक या दो किस्मों को ग्राफ्ट करने का फैसला किया था। जब इसमें हमे सफलता मिलती रही और प्रकृत ने भी मेरा भरपूर साथ दिया तब मैंने 16 वर्षों में, 20 से अधिक किस्मों को इस आम के वृष पर सफलतापूर्वक रोपित कर तैयार किया।

श्रीनिवास बताते है लोग दूर दूर से उनके इस काम को देखने और सीखने आते है और उन्हें भी इसे बताते हुए हर्ष होता है। उनका कहना है की अगर विश्वाश और लग्न हो तो कुछ भी संभव है। प्रकृत में असीमित सम्भावनाये है हमे सिर्फ प्रयास विश्वास और लग्न की आवश्यकता है।

ALSO READ -  ज्ञानवापी मस्जिद के वजू खाने को कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने किया सील, हिंदू पक्ष ने वजू खाने के तालाब में 'शिवलिंग' मिलने का किया दावा-

Next Post

बंगाल के नादिया में आज रोड शो कर रहे अमित शाह,जमकर ममता पर बरसे 

Sun Apr 18 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp कोरोना के बढ़ते तेज़ कदमों को भी अनदेखा करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में रोड […]
Download (4)

You May Like

Breaking News

Translate »