गूगल ने लॉन्च किया नया फ़ीचर, ऐप्स को देनी होगी यूज़र के डाटा की जानकारी

यूज़र्स का डाटा सिक्योरिटी इस समय टेक कंपनियों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है , जहां एक तरफ ऐप डेवलपर्स , यूजर्स का ज्यादा से ज्यादा डाटा जुटा लेना चाहते हैं, वहीं यूजर्स अपना डाटा बचाने की कोशिश में लगे हैं. इसी टेक कंपनी गूगल अपने यूज़र्स के लिए एक नया फीचर लाई है, जिसके जरिये एंड्रॉयड यूजर्स को पता रहेगा कि किस ऐप के पास उनका कौन सा डाटा है. बता दें कि गूगल ने प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप डेवलपर्स के लिए नये नियम का ऐलान किया है।

इन प्राइवेसी लेबल में सभी ऐप्स को यह साफ करना है कि वह यूजर्स का कौन-सा डेटा लेना चाहते हैं और उस डाटा को वह क्या इस्तेमाल करते हैं। जिससे ऐप द्वारा यूजर्स का डेटा इस्तेमाल करनी की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता आएगी। इसका मकसद यूज़र्स को उनसे जुड़ी जानकारी को नियंत्रित करना है। गूगल की वाइस चैयरमेन (एंड्राॅयड सिक्योरिटी और प्राइवेसी) सुजैन फ्रे ने कहा कि हम गूगल प्ले को सुरक्षित, और यूज़र्स के लिए भरोसेमंद बनाने के लिए डेवलपर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं,जिससे कई नये एंड्राॅयड ऐप का आनंद ले सकें।

ALSO READ -  लगातार 11वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता 

Next Post

लखनऊ में म्यूकरमाइकोसिस का कहर तेज़, अब तक हुईं 4 मरीज़ों की मौत 

Tue May 18 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp लखनऊ : कोरोना के बाद अब देश में ब्लैक फंगस का प्रकोप प्रकोप जारी है जिसमें देश के कई राज्यों में दस्तक दे दी […]

You May Like

Breaking News

Translate »