जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत से 20 मरीजों की मौत

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है। अभी तक संक्रमण से हुई 25 मरीजों की मौत के बाद अब बुरी खबर है कि दिल्ली के ऑक्सीजन संकट के बीच जयपुर गोल्डन अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 20 दिल्ली के मरीजों की मौत हुई है।

अस्पताल की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक ऑक्सीजन पूरी तरह से खत्म हो गयी थी जिसके बाद अस्पताल में ऑक्सीजन देर से पहुंची इस दौरान 20 मरीजों  ने दम तोड़  दिया। आपको बतादें कि दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने कहा करीब आधे घंटे की ऑक्सीजन बची है अस्पताल में 200 मरीज हैं जिनमें से 80 प्रतिशत ऑक्सीजन पर हैं तथा 35 अभी भी आईसीयू में हैं।

ALSO READ -  कोविड के चलते कोर्ट बंद से नाराज़ अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, राजधानी की सड़कों पर मिला भारी जाम 

You May Also Like