तपोवन में आज भी मिले दो और शव, मृतकों की संख्या 53 हुई 

सप्ताह भर पहले उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से हुई प्राकृतिक आपदा के बाद लगातार वहां लापता लोगों की तलाश जारी है जिसमें कइयों को जीवित निकाला गया है और कई शव पाए गए हैं। जिस कड़ी में रैणी गांव में मलबे में एक और एक शव रुद्रप्रयाग में अलकनंदा किनारे से मिला। आज नौवें दिन भी सुरंग से मलबा हटाने का कार्य जारी है।चमोली पुलिस का कहना है कि आज अभी तक सुरंग से तीन शव बरामद किए जा चुके हैं।

अब मृतकों की कुल संख्या 54 हो गई है। वहीं अभी तक जोशीमठ पुलिस थाने में 179 लापता लोगों के नाम रजिस्टर किए गए हैं।एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक सुरंग से आठ शव निकाले जा चुके हैं। जाँच आपॅरेशन लगातार जारी हैं। आदित्य के कहना है कि हम 24 घंटे काम कर रहे हैं। 

ALSO READ -  किसान आंदोलन का नया केंद्र बनते जा रहा है दिल्ली-यूपी सीमा का गाज़ीपुर बॉर्डर, बढ़ाई गयी सुरक्षा

You May Also Like