दिल्ली में बेहद सर्द हुआ मौसम 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न शहरों में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ से लेकर ‘बेहद खराब’ के बीच बनी हुई है। दिल्ली के कई इलाके तो ऐसे हैं जिनमें वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी मेें आता है। वहीं एनसीआर के क्षेत्रों में गाजियाबाद में प्रदूषण सबसे अधिक रहा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के प्रदूषण सूचकांक ऐप ‘समीर’ के अनुसार सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गाजियाबाद में 393, नोएडा में 376 और ग्रेटर नोएडा में 372 दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली के आनंद विहार, अलीपुर, चांदनी चौक, बवाना, विवेक विहार जैसे कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार दर्ज किया गया।

ALSO READ -  #संसद में प्रकाश जावड़ेकर के बयान से हंगामा, कहा - महाराष्ट्र के गृह मंत्री कर रहे हैं वसूली

You May Also Like