भारतीय ग्राहकों के लिए Royal Enfield लॉन्च करेगी Electric Bike, इन दो कलर्स में होगी उपलब्ध

ऑटोमोबाइल सेक्टर की मशहूर कंपनी रॉयल एनफील्ड आगामी समय में इलेक्ट्रिक बाइक बनाने पर जोर देने वाली है. कंपनी ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि वह निकट भविष्य में रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च करेगी.एक डिजिटल प्लैटफॉर्म पर रॉयल एनफील्ड मीटियर इलेक्ट्रिक वेरीयंट की झलक दिखी है, जो कि बेहतरीन डिजाइन और लुक में है. हालांकि, कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक के मॉडल्स के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीटियर 350 के इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

एक डिजिटल प्लैटफॉर्म पर Royal Enfield Meteor Electric Variant की झलक दिखी है, जो कि बेहतरीन डिजाइन और लुक में है। हालांकि, कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक के मॉडल्स के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीटियर 350 के इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। रॉयल एनफील्ड साल 2023 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर सकती है, जो कि इसकी मौजूदा बाइक में से किसी एक का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा। इंडियन ऑटो ब्लॉग डॉट कॉम पर रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 के डमी इलेक्ट्रिक मॉडल की झलक दिखी है, वह डुअल टोन कलर थीम में है, जो कि ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में है। रेट्रो डिजाइन वाली इस बाइक के इंजन और चेसिस अलग अंदाज के हैं।

ALSO READ -  #UPPolice मुख़्तार अंसारी को बाँदा जेल लाने की तैयारी उत्तर प्रदेश पुलिस ने की शुरू-

You May Also Like