महामंडलेश्वर डॉ.स्वामी श्याम देवाचार्य महाराज की कोरोना से मृत्यु, वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा चुके थे देवाचार्य

जबलपुर,कोरोना संक्रमण का प्रकोप हर जगह तेज़ होता नज़र आ रहा है। अब  इससे बचाव ही समझदारी है। जहाँ लाखो मौतों का आंकड़ा हमारे सामने हैं वहीँ इससे कुम्भ में संक्रमित हुए जगतगुरु डॉ.स्वामी श्याम देवाचार्य महाराज शुक्रवार को स्वर्गलोक सिधार गए हैं। उन्हें संक्रमण का प्रभाव महाकुम्भ हरिद्वार में हुआ। जिसके बाद उनका निधन हो गया हैं. हरिद्वार में कुंभ के दौरान पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे।

स्वास्थ्य खराब होने पर वे जबलपुर आए और एक निजी अस्परताल में भर्ती हुए जहां उपचार के दौरान शुक्रवार की शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉ. स्वामी नरसिंहदास महाराज ने बताया कि डॉ.स्वामी श्या‍म देवाचार्य का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के तहत शनिवार को किया जाएगा। इस दौरान सभी शिष्य नरसिंह मंदिर और गीताधाम न आकर अपने घर पर राम नाम का जाप करें।

आपको बतादें कि डॉ.श्यामदेवाचार्य महाराज ने तीन अप्रैल को जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका भी लेलिया था। इसके बाद वे अपने खास शिष्यों डॉ. स्वामी नरसिंहदास महाराज, अनूपदेव महाराज, संजय शास्त्री और ड्राइवर के साथ हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे।

ALSO READ -  प्रधानमंत्री मोदी की #कोविड19 लॉक डाउन के बाद पहली विदेश यात्रा-

Next Post

35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के बाद सीएम योगी द्वारा निम्नलिखित अनुमति दी गई

Sat Apr 17 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp ग़ौरतलब है कि यूपी में कोरोना का कहर अपनी तेज़ गति बना चूका है जिसपर यूपी में जारी रात्रि कर्फ्यू के बाद आज […]
Images (2)

You May Like

Breaking News

Translate »