मुंबई के विजय वल्लभ अस्पताल में लगी आग, 13 कोरोना मरीज़ो की झुलसकर मौत

मुंबई : एक तरफ पूरे देश में कोरोना संक्रमण ने हाहाकार मचाया हुआ है वहीँ आज मुंबई से एक और बुरी खबर आयी है जहां के विजय वल्लभ अस्पताल में आग लग जाने से 13 कोरोना मरीजों की झुलस कर मौत हो गई. अस्पताल के एक अधिकारी ने जानकारी दी की सुबह 3 बजे ए सी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी. खबर मिलते ही आनन फानन में ही आग बुझाने का काम शुरू किया गया लेकिन कोविड वार्ड में तेज़ी से आग फ़ैल जाने के कारण 13 मरीज़ो की मौत हो गयी , वार्ड में 17 मरीज़ो का इलाज़ चल रहा था , जिनमे से 4 को बचा लिया गया और तुरंत ही इन मरीज़ो को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया.

फायर डिपार्टमेंट अधिकारियों ने बताया की सवा तीन बजे से ही आग बुझाने का काम जारी था , और करीब दो घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और फिलहाल विजय बल्लभ अस्पताल के अन्य मरीजों को भी नज़दीकी अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है

ALSO READ -  आईपीएल में आज हैदराबाद की पंजाब से और कोलकाता की चेन्नई से होगी भिड़ंत

You May Also Like