यूपी से अजीबोग़रीब खबर, ट्रेन से कटकर दो टुकड़े होने पर भी युवक जीवित 

शाहजहांपुर जिले में सोमवार को ट्रेन से कटकर एक युवक ने कथित रूप से आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन शरीर के दो टुकड़े होने के बावजूद वह जीवित बच गया। उसका जिला अस्‍पताल में उपचार किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि थाना रोजा अंतर्गत हथोड़ा गांव में रहने वाला युवक हर्षवर्धन (26) किसी स्कूल में टैक्सी चलाता है। उन्‍होंने बताया कि आज सुबह हथोड़ा स्टेडियम के पीछे रेलवे लाइन पर दिल्ली से लखनऊ जा रही एक ट्रेन से वह कट गया। इसी बीच लखनऊ की ओर से आई मालगाड़ी के ड्राइवर ने दोनों लाइनों के बीच में धड़ पड़ा देखा तो कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने वहां पहुंचकर पाया कि युवक पड़ोस में ही नहर के पानी में पड़ा था और वह कह रहा था कि ‘हमें बचा लो साहब हमने आत्महत्या की है।’

कुमार ने बताया कि युवक के नाभि के नीचे पृष्ठ भाग के पास से दो टुकड़े हो गए हैं और उसके शरीर का एक हिस्‍सा रेलवे लाइन से घिसट कर नहर के पानी में चला गया जिससे उसका रक्तस्राव रुक गया। पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा है जहां डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा है।

ALSO READ -  सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर से जारी किया खिचड़ी मेले का डाक टिकट

Next Post

दिल्ली में लगातार बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुसीबतें, आज दिन में बारिश के आसार 

Tue Jan 5 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp सर्दी में लगातार इजाफा हो रहा है मौसम बेहद सर्द होता जा रहा है।  आपको बतादें की दिल्ली -एनसीआर में रविवार से रुक-रुककर हो रही […]
Download (2)

You May Like

Breaking News

Translate »