#योगी का सपा पर वार, हाथरस घटना पर तोड़ी चुप्पी- हर अपराध में अपराधी सपा का ही क्यों ?

#योगी का सपा पर वार, हाथरस घटना पर तोड़ी चुप्पी- हर अपराध में अपराधी सपा का ही क्यों ?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हो रही लगातार आपराधिक घटनाओं के बाद अब हाथरस पिता की हत्या मामलें में उत्तर प्रदेश सीएम योगी ने चुप्पी तोड़ी है। आज विधानसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने सीधा सीधा समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। योगी बोले की हाथरस में हुए दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम में आरोपी सपा का ही क्यूँ निकला। आखिर किसी भी अपराध में शामिल हर अपराधी का संबंध सपा से ही क्यों होता है। साथ ही हाथरस में आज सपा की एक रैली भी है जिसके पोस्टर उसी आरोपी द्वारा लगाए गए हैं जो कि हाथरस हत्याकांड में आरोपी है।इसके पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया। इस मामले को लेकर मंगलवार को सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा था।

बीते दिन सोमवार को खेत में आलू की खोदाई करवा रहे किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। करीब ढाई साल पहले किसान ने मुकदमा दर्ज कराया था कि गौरव ने उसके घर में घुसकर उसकी बेटी से छेड़छाड़ की। अब गौरव इस मुकदमे को वापस लेने और उनकी छोटी बेटी से शादी करने के लिए दबाव बना रहा था।

ALSO READ -  सुप्रीम कोर्ट का ISIS से कथित तौर पर जुड़े वकील को UAPA CASE में जमानत देने से इंकार, कहा लगाया गया आरोप "गंभीर"
Translate »
Scroll to Top