राम जेठमलानी के बेटे महेश जेठमलानी और स्वपन दास गुप्ता बनें राज्यसभा सांसद

नई दिल्ली : अपनी  राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफ़ा देने के बाद पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले स्वपन दास गुप्ता को फिर से राज्य सभा के लिए मनोनीत किया गया है। बता दें कि तारकेश्वर से वह विधानसभा चुनाव हार गए थे। और इनके साथ ही राम जेठमलानी के बेटे और वकील  महेश जेठमलानी को भी राज्य सभा के लिए मनोनीत किया गया है।

महेश जेठमलानी को सांसद रघुनाथ महापात्रा का कोरोना से निधन के बाद रिक्त हुए पद के लिए मनोनीत किया गया है , महेश जेठमलानी वकील होने के साथ देश के कानून मंत्री भी रह चुके हैं , और 2009 में सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त के खिलाफ लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं , लेकिन वे चुनाव हार गए थे। महेश ने सोमवार को अपने मनोनीत होने की जानकारी स्वयं ही दी थी  वहीं स्वपन दास गुप्ता ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए इसी साल मार्च में अपनी सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया था , लेकिन चुनाव हारने के बाद केंद्र ने उन्हें उच्च सदन के लिए फिर से नामित किया है।

ALSO READ -  उच्च न्यायालय ने 'हिंदू' और 'विदेशी विवाह कानूनों' के तहत 'सम लैंगिक विवाह' को मान्यता देने की याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई के लिए किया सूचीबद्ध-

You May Also Like