राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सभी ने दी गुरु नानक देव की जयंती पर बधाई मन की बात में किया जिक्र

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (वार्ता) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरु नानक देव की जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

श्री कोविंद ने सोमवार को ट्वीट करके कहा, “ मैं देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आइए, इस पावन अवसर पर, हम सब अपने आचरण में उनकी शिक्षाओं का पालन करें।”
उन्होंने आगे कहा, “ गुरु नानक देव ने लोगों को एकता, समरसता, बंधुता, सौहार्द और सेवाभाव का मार्ग दिखाया और परिश्रम, ईमानदारी तथा आत्मसम्मान पर आधारित जीवनशैली का बोध कराने वाला आर्थिक दर्शन दिया। उनका जीवन और उनकी शिक्षाएं, समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा पुंज हैं।”

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सिखों के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव की जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि समाज की प्रगति के लिए उनकी वाणी का अध्ययन किया जाना चाहिए और उसका अनुसरण होना चाहिए ।

प्रधानमंत्री ने सिखों के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव की जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए बताया कि कच्छ में “लखपत गुरुद्वारा” में श्री गुरु नानक देव जी अपने उदासी के समय उस गुरुद्वारा में रुके थे जिसकी छति 2001 भूकंप में हो गई थी जिसे गुरु कृपा से उनके द्वारा जीर्णोंद्धार किया गयाप्रधानमंत्री ने गुरु नानक देव की जयंती पर बधाई मन की बात में किया जिक्र।

ALSO READ -  Subha Dipawali दीपावली आज, लक्ष्मी गणेश पूजन के पांच शुभ मुहूर्त जाने कब -

Next Post

Kartik Purnima - Dev Diwali आज, सृष्टि के आरंभ से ही खास तिथि है कार्तिक पूर्णिमा, जानें महत्व-

Mon Nov 30 , 2020
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp कार्तिक पूर्णिमा को क्यों कहते हैं त्रिपुरी पूर्णिमा, जानिए महत्व- धार्मिक शास्त्रों के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा का दिन कई मायनों में बहुत खास […]
Download 59

You May Like

Breaking News

Translate »