राहुल ने फिर कसा तंज बोले – “आखिर सभी तानाशाहों का नाम “M” से शुरू क्यों होता है?” 

ND: म्यांमार में तख्तापलट होने मामले के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का पहला रुख आया है जिसमें उन्होंने सीधे सीधे देश के प्रधानमंत्री पर तंज कसा है। राहुल गाँधी से जब म्यांमार में तख्तापलट को लेकर सवाल किया गया तो राहुल, बोले कि आखिर ज्यादातर तानाशाहों के नाम अंग्रेजी के एक ‘M’ (हिंदी में ‘म’) अक्षर से ही शुरू क्यों होते हैं। इसके बाद कई तानाशाहों के नामो की सूची भी गिनाईं। बता दें कि म्यामांर में तख्तापलट करने वाले सेना प्रमुख का नाम मिन आंग ह्लाइंग है, जो अंग्रेजी के ‘एम’ अक्षर से है।


राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि,”आखिर ज्यादातर तानाशाहों का नाम एम से ही क्यों शुरू होता है? साथ ही राहुल गांधी ने मार्कोस, मुसोलिनी, मिलोसेविच, मुबारक, मोबुतु, मुशर्रफ और माइकॉम्बेरो का नाम भी गिनाया।”बता दें कि मार्कोस का पूरा नाम फर्डिनेंड इमैनुएल एड्रैलिन मार्कोस था, जो फिलिपींस का राष्ट्रपति बना। उसने देश में सैन्य तानाशाही वाले कई कड़े और बर्बर कानून लागू किए। इसके अलावा, बेनितो मुसोलिनी इटली का एक राजनेता था, जिसने फासीवाद की नींव रखी।

ALSO READ -  राजपक्षे परिवार का एक और सदस्य श्रीलंका सरकार में शामिल

You May Also Like