रिलायंस जिओ का ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर, दो साल तक कॉलिंग और डाटा फ्री

gallery reliance jiophone lead compressed e1614611357346

मुंबई : रिलायंस जिओ ने जिओफोन उपभोक्ताओं के लिए नया ऑफर पेश किया है. ‘नया जिओ फोन 2021 ऑफर’ नाम से जारी इस पेशकश के तहत 1,999 रुपये चुका कर जियो फोन खरीदने पर ग्राहक को 2 वर्ष तक की अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रति माह 2 जीबी डेटा भी मिलेगा. दूसरा प्लान 1499 रुपये का है, जिसमें ग्राहक को जिओफोन के साथ 1 वर्ष तक की अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 जीबी प्रतिमाह डेटा दिया जाएगा.नए जिओ फ़ोन ऑफर में मौजूदा जिओफोन ग्राहकों का भी ख्याल रखा गया है. 750 रुपये चुकाने पर उन्हें एक वर्ष तक रिचार्ज के झंझट से छुटकारा मिलेगा.

download 2

इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 जीबी प्रतिमाह डेटा भी मिलेगा. ऑफर 1 मार्च से पूरे भारत भर में लागू हो जाएगा. सभी रिलायंस रिटेल और जिओ रिटेलर्स से ऑफर का फायदा लिया जा सकता है.रिलायंस जियो ने इस ऑफर को 2जी मुक्त भारत के लिए बड़ा कदम बताया है. पिछले कुछ वर्षों में जिओफोन यूजर्स की संख्या 10 करोड़ पहुंच चुकी है. रिलायंस जिओ की नजर उन 30 करोड़ 2जी यूजर्स पर है, जो अब भी फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि देश में 30 करोड़ 2जी यूजर्स को कॉलिंग के लिए 1.2 रुपये से 1.5 रुपये प्रतिमिनट तक चुकाने पड़ते हैं. वहीं, कनेक्शन चालू रखने के लिए भी 50 रुपये प्रतिमाह तक चुकाने पड़ते हैं. वहीं, दूसरी ओर ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स को कॉलिंग के लिए कोई पैसा नहीं देना होता. बस डेटा और वैलिडिटी के पैसे चुकाने होते हैं.

ALSO READ -  शेयर बाज़ार में आज भी रही तेज़ी, ऑटोमोबाइल और आईटी सेक्टरों में उछाल
Translate »