सुखवीर सिंह बादल की गाड़ी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पथराव !

चंडीगढ़। पंजाब के जलालाबाद में शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख सुखवीर सिंह बादल की गाड़ी पर पथराव किया गया है। सूत्रों की मानें तो सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद में शिअद उम्मीदवार का नामांकन भरवाने के लिए पहुंचे थे। जहां पर कांग्रेस और शिअद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई और फिर देखते ही देखते दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया।  

शिरोमणी अकाली दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेसियों ने हमला किया है। जिसके बाद दोनों दलों के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान गोलियां चलने की भी बात निकलकर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जलालाबाद में नगर काउंसिल का चुनाव हो रहा है। ऐसे में सुखबीर सिंह बादल अपने उम्मीदवार को नामांकन दाखिल करवाने के लिए पहुंचे ही थे कि हंगामा शुरू हो गया।

ALSO READ -  केेएल राहुल और संजू सैमसन आमने-सामने , आज खेलेंगीं  पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स

You May Also Like