#amazing_records सेना के रिटायर्ड जवान ने सबको चौंकाया, अपने बालों से खींची 4 गाड़ियां-

photo 2021 03 06 14 08 16 e1615019936126

गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जिसे देखकर सभी दंग रह गए. जी हां करनैलगंज में सेना के रिटायर एक जवान ने सिर के बालों से एक साथ पांच गाड़ियां खींचकर सबको हैरान कर कर दिया, दरअसल मिशन शक्ति के तहत कर्नलगंज पुलिस द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें करनैलगंज के निवासी अजित सिंह ने अपने सर के बाल से एक साथ 4 गाड़िया खींचने का कारनामा कर दिखाया. अजीत सिंह ने रस्से को सर के बाल में बांधकर 3 जीप व एक बस को खींच कर सबको हैरान कर दिया.

वहीं सेना के रिटायर जवान अजीत सिंह ने बताया कि उनका बचपन से विश्व रिकॉर्ड बनाने का सपना था जिसको उन्होंने साकार भी किया है।

https://youtu.be/v_u9w39qVBw

इसके लिए उन्हें पूर्व में राष्ट्रपति,राज्यपाल तथा कई राज्य के मुख्यमंत्री ने सम्मानित भी कर चुके है. वो पूर्व में भारतीय सेना में रहकर देश सेवा करते. और सेवा निर्वित होने के बाद गोंडा जिले में पहली बार उन्होंने अनोखा कारनामा कर दिखाया है उनके कारनामा को देखकर दर्शक हैरतअंगेज में पड़ गए.

ALSO READ -  अलपन बंदोपाध्याय पर केंद्र सरकार सख्त, कारण बताओ नोटिस हुआ जारी 
Translate »