हरियाणा बजट सत्र की आज से शुरुआत, कई अहम् मुद्दों पर होगी चर्चा

चंडीगढ़: देश का बजट और यूपी बजट के बाद अब बारी आई है हरियाणा विधानसभा  सत्र की। आपको बतादें कि आज दोपहर बाद विधानसभा बजट सत्र हरियाणा में शुरू होगा। जिसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव तैयार कर लिया है। उनका कहना है कि कांग्रेस आज ही विधानसभा अध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव दे देगी। उसके बाद वह तय करेंगे कि इस पर चर्चा और वोटिंग कब करवानी है। जबकि विपक्षी पार्टी की मांग है कि सत्र के दौरान जनहित से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। और सभी  विधायक गण अपना पूरा पक्ष रखेंगें। 

हुड्डा ने कहा कि हर मोर्चे पर विफल बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को सदन में शराब, रजिस्ट्री, भर्ती, पेपर लीक, माइनिंग जैसे तमाम घोटालों पर जवाब देना होगा। जिस तरह सरकार लगातार किसान आंदोलन की अनदेखी और किसानों पर अत्याचार कर रही है, कांग्रेस उसे सदन में आईना दिखाने का काम करेगी। 

हुड्डा ये भी बोले कि समस्याओं और विपक्ष के सामने मुद्दों का पूरा जखीरा है। जिसके लिए इस बार के सत्र में कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, एमएसपी गारंटी बिल, कई स्थगन और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने जा रही है। सरकार से किसानों की अनदेखी, बढ़ती बेरोजगारी, डोमिसाइल के नियमों में फेरबदल, बढ़ते अपराध, पेपर लीक, शराब व रजिस्ट्री घोटाले तमाम मुद्दों के लिए जवाब देहि माँगेगीं।

ALSO READ -  1 लाख 62 हज़ार नगदी, अवैध असलहा समेत 6 लुटेरे गिरफ्तार-

You May Also Like