इलाहाबाद HC प्रशासन ने प्रदेश के कई जिला जजों व विभिन्न अधिकरणों के पीठासीन अधिकारियों सहित 66 एचजेएस अधिकारियों का किया स्थानांतरण, देखिये पूरी लिस्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के कई जिला जजों व विभिन्न अधिकरणों के पीठासीन अधिकारियों सहित 66 एचजेएस अफसरों का स्थानांतरण किया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती ने इस बाबत अधिसूचना जारी की।

हाईकोर्ट प्रशासन ने प्रदेश के कई जिला जजों व विभिन्न अधिकरणों के पीठासीन अधिकारियों सहित 66 एचजेएस अफसरों का स्थानांतरण किया है। रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की अधिसूचना क्रमांक 740/एडमिन(सेवाएं)/2023 के अनुसार ये स्थानांतरण/व्यवस्था प्रशासनिक अत्यावश्यकताओं में और बेहतर प्रशासन के लिए किए गए हैं।

जारी अधिसूचना के अनुसार स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों में एडीजे कन्नौज विशंभर प्रसाद को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी मऊ, पीठासीन अधिकारी लारा गोरखपुर सतेंद्र कुमार को जिला जज हाथरस, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश सीतापुर मित्तर पाल सिंह को पीठासीन अधिकारी लारा गोरखपुर, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश संत कबीर नगर राम नगीना यादव को इसी पद पर सीतापुर भेजा गया है।

एडीजे अमरोहा संजय वीर सिंह को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश संत कबीर नगर, एडीजे गाजियाबाद आलोक पांडेय को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी औरैया, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अलीगढ़ अहमद उल्लाह खान को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी एटा, एडीजे अलीगढ़ मनोज कुमार अग्रवाल को वहीं प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश, रजिस्ट्रार इंक्वायरी हाईकोर्ट क्षितिज कुमार श्रीवास्तव को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बरेली बनाया गया है।

इसी तरह पीठासीन अधिकारी एमएसीटी गाजियाबाद मंजीत सिंह श्योराण को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी आगरा, विशेष न्यायाधीश सीबीआई गाजियाबाद वत्सल श्रीवास्तव को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी गाजियाबाद, एडीजे जालौन अरुण कुमार मल्ल को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी हमीरपुर, एडीजे संत कबीर नगर प्रमोद कुमार तृतीय को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बलिया, सचिव लोकायुक्त अनिल कुमार सिंह प्रथम को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अंबेडकरनगर, एडीजे सुल्तानपुर इंतखाब आलम को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी मैनपुरी, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी रामपुर आराधना रानी को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश हमीरपुर भेजा गया है।

ALSO READ -  कोर्ट की चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में एक वकील की मौत, पुलिस कोर्ट परिसर के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है

प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश रामपुर राजीव कमल पांडेय को वहीं पीठासीन अधिकारी एमएसीटी, एडीजे कानपुर नगर अजय कुमार त्रिपाठी द्वितीय को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश रामपुर, एडीजे वाराणसी संजीव कुमार सिन्हा को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश पीलीभीत, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी अमरोहा श्रीमती बृजेश सिंह को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी हापुड़ अनीता राज को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश एटा, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी लखीमपुर खीरी लोकेश राय को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी अमरोहा, एडीजे लखीमपुर खीरी सुनील कुमार वर्मा को वहीं पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बनाया गया है।

एडीजे लखनऊ प्रफुल्ल कमल को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश कौशाम्बी, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अमरोहा संजय कुमार द्वितीय को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी देवरिया, रजिस्ट्रार विद्युत न्यायाधिकरण नई दिल्ली मधुलिका चौधरी को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अमरोहा बनाया गया है।

एडीजे सुल्तानपुर अशोक कुमार सिंह को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी चंदौली, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी गोंडा अनुपमा गोपाल निगम को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश रायबरेली, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश फिरोजाबाद सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी गोंडा, एडीजे मुरादाबाद अरविन्द कुमार सिंह द्वितीय को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश फिरोजाबाद बनाया गया है।

अपर प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश मऊ पंकज मिश्र को पीठासीन अधिकारी वाणिज्यिक न्यायालय आगरा, एडीजे आगरा सत्य देव गुप्ता को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी फैजाबाद, विशेष न्यायाधीश कानपुर नगर संतोष कुमार तिवारी को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी फर्रुखाबाद, एडीजे मिर्जापुर रचना अरोड़ा को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी मेरठ, एडीजे अम्बेडकर नगर रत्नेश मणि त्रिपाठी को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश भदोही, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी मुरादाबाद शिवानंद सिंह को पीठासीन अधिकारी लारा झांसी, एडीजे मेरठ अम्बर रावत को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी मुरादाबाद बनाया गया है।

प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश हापुड़ अमित पाल सिंह को इसी पद पर फ़तेहपुर, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बागपत विदुषी सिंह को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश हापुड़, एडीजे मथुरा शैलेंद्र पांडेय को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बागपत, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश महोबा डॉ. बाल मुकुंद को इसी पद पर प्रयागराज, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी इटावा देवेन्द्र सिंह को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश महोबा, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी हाथरस मुकेश कुमार सिंघल को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी इटावा, एडीजे जीबी नगर प्रदीप कुमार पंचम को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी हाथरस, जिला जज एटा अनुपम कुमार को जिला न्यायाधीश कौशाम्बी बनाया गया है।

ALSO READ -  कर्नाटक हाईकोर्ट के जज ने कहा कि वह भी इंसान हैं और उनसे भी गलती हो जाती है, यह कहते हुए अपने दिए एक आदेश को वापस ले लिया

जिला जज हापुड़ रविंद्र कुमार प्रथम को जनपद न्यायाधीश एटा, पीओ एमएसीटी मुजफ्फरनगर मलखान सिंह को जिला जज हापुड़, कानूनी सलाहकार उ.प्र. जल निगम आदेश नैन को पीओ एमएसीटी मुजफ्फरनगर, एडीजे सिद्धार्थनगर अशोक कुमार नवम को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश फर्रुखाबाद, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश चित्रकूट कृष्ण यादव को वहीं पीठासीन अधिकारी एमएसीटी, रजिस्ट्रार (जे)(बजट) उच्च न्यायालय राकेश कुमार यादव को, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश चित्रकूट, एडीजे सोनभद्र खलीक उज जमा को वहीं पीओ एमएसीटी बनाया गया है।

एडीजे कानपुर नगर नित्यानंद श्रीनेत को पीओ एमएसीटी उन्नाव, एडीजे बहराइच राम प्रकाश पांडेय को पीओ एमएसीटी सिद्धार्थनगर स्पेशल जज शाहजहांपुर अखिलेश कुमार पाठक को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश गाजीपुर, एडीजे रामपुर विनोद कुमार बरनवाल प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बलरामपुर, पीठासीन अधिकारी, एमएसीटी अलीगढ़ अनिल कुमार वशिष्ठ को पीठासीन अधिकारी, एमएसीटी जालौन, एडीजे मुजफ्फरनगर जय सिंह पुंडीर को पीओ एमएसीटी अलीगढ़, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी लखनऊ रवीन्द्र कुमार द्वितीय को पीओ एमएसीटी गोरखपुर प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश लखीमपुर खीरी रेखा अग्निहोत्री को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी लखनऊ बनाया गया है।

एडीजे अमरोहा तृप्ता चौधरी को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश लखीमपुर खीरी, जिला जज ललितपुर चंद्रोदय कुमार को जिला न्यायाधीश मिर्जापुर, पीओ सीसी गोरखपुर आलोक कुमार पाराशर को जिला जज ललितपुर, जिला जज मिर्जापुर अनमोल पाल को पीओ सीसी गोरखपुर, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बाराबंकी दुर्ग नारायण सिंह को जिला जज गोंडा और प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बहराइच शेषमणि को इसी पद पर बाराबंकी भेजा गया है।

You May Also Like