Azerbaijan अजरबैजान के राष्ट्रपति का दावा- Shusha शहर पर किया कब्जा, आर्मीनिया ने खारिज किया दावा

नागोर्नो-काराबाख इलाका अंतरराष्‍ट्रीय रूप से अजरबैजान का हिस्‍सा है लेकिन उस पर आर्मीनिया के जातीय गुटों का कब्‍जा है. 1991 में इस इलाके के लोगों ने खुद को अजरबैजान से स्वतंत्र घोषित करते हुए आर्मीनिया का हिस्सा घोषित कर दिया.

मॉस्को: अजरबैजान और अर्मेनिया के बीच भीषण युद्ध जारी है. अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीफ ने दावा किया है कि उनके देश के सुरक्षाबलों ने नागोर्नो-काराबाख के इलाके में एक अहम शहर पर उन्होंने कब्जा कर लिया है. राष्ट्रपति ने देश के नाम जारी संदेश में कहा कि शुशा नाम के शहर को उनकी सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि आर्मीनिया ने अजरबैजान के इस दावे को खारिज कर दिया है और कहा है कि लड़ाई अभी जारी है. अजरबैजान और आर्मेनिया में 27 सितंबर से लड़ाई चल रही है.

अजरबैजान-आर्मेनिया के बीच महीने भर से चल रही लड़ाई में अजरबैजान को अब तक का सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. अजरबैजान पर लगातार मिसाइल और रॉकेट लॉन्चर दागे जा रहे हैं.

आर्मेनिया पर रिहायशी इलाकों में हमला करने का आरोप
इससे पहले अजरबैजान रिहायशी इलाके पर किए हमले का आरोप अर्मेनिया पर लगाया था. अजरबैजान का आरोप था कि आर्मेनिया ने विवादितक्षेत्र के बाहर जाकर रिहायशी इलाकों में हमले किए. दूसरी तरफ आर्मेनिया का भी आरोप है कि अजरबैजान ने स्टेपेनकर्ट और सुशी शहर में अस्पतालों पर हमले किए. अजरबैजान जहां अस्पताल पर हमले के आरोप से इनकार किया, वहीं आर्मेनिया भी बारडा शहर पर हमले से इनकार कर रहा है.

ALSO READ -  पुडुचेरी में पीएम मोदी, बोले- पूरे भारत में लोग कांग्रेस को कर रहे खारिज 

क्यों हो रहा है दोनों देशों में युद्ध
यूरोप के नजदीक एशिया का देश आर्मीनिया और उसका पड़ोसी देश है अजरबैजान. विवाद की जड़ में है 4400 वर्ग किलोमीटर में फैला नागोर्नो-काराबाख नाम का इलाका. नागोर्नो-काराबाख इलाका अंतरराष्‍ट्रीय रूप से अजरबैजान का हिस्‍सा है लेकिन उस पर आर्मीनिया के जातीय गुटों का कब्‍जा है. 1991 में इस इलाके के लोगों ने खुद को अजरबैजान से स्वतंत्र घोषित करते हुए आर्मीनिया का हिस्सा घोषित कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों देशों में पहले भी भिड़ंत हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तुलसी (Basil) के चमत्कारिक उपाय बदल सकते हैं किसी की भी किस्मत, सुख-समृद्धि की होती है प्राप्ति

Mon Nov 9 , 2020
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp सनातन संस्कृति में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है. इसे पूजनीय माना गया है. घर में तुलसी का पौधा होना बहुत शुभ […]
0j6a0699 E1498101558839

You May Like

Breaking News

Translate »