Nagrota नगरोटा साजिश पर सख्त हुआ भारत, पाकिस्‍तानी उच्‍चायोग के अधिकारी को किया तलब-

पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) के अधिकारी को भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Foreign Ministry) ने शनिवार को दिल्ली में तलब किया है. नगरोटा की घटना को लेकर मंत्रालय की ओर से यह समन भेजा गया है. नगरोटा एनकाउंटर में चार आतंकवादियों को मार गिराया गया था. भारत की ओर से यह समन ऐसे समय भेजा गया है जब नगरोटा में पाकिस्‍तान समर्थित आतंकवादियों की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है.

nagrota incidence

दरअसल, नगरोटा एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पास से जो चीजें बरामद हुई हैं, वो पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए काफी हैं. जांच में पता चला है कि आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से लगातार संपर्क में थे और उन्हें मैसेज के जरिए ऑर्डर दिया जा रहा था.

Nargota Incidence Arms Sized

सुरक्षा बलों ने विफल की नापाक साजिश

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 4 आतंकवादियों के मारे जाने और भारी मात्रा में हथियारों और विस्फोटकों की मौजूदगी यह संकेत देती है कि बड़ी तबाही मचाने की उनकी कोशिशों को फिर से विफल कर दिया गया है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे ट्वीट में कहा, “हमारे सुरक्षा बलों ने एक बार फिर अत्यंत बहादुरी और प्रोफेशनलिज्म प्रदर्शित किया है. उनकी सतर्कता ने जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर के लोकतांत्रिक अभ्यासों को निशाना बनाने की एक नापाक साजिश को हराया है.”

ALSO READ -  आतंकियों और अपराधियों का अड्डा बना आज का कोलकाता-

You May Also Like