अमेरिका ने निलंबित किया, म्यांमा के साथ व्यापार समझौता

वाशिंगटन : अमेरिका ने म्यांमा में लोकतांत्रिक सरकार की बहाली होने तक इस दक्षिण-पूर्व एशियाई देश के साथ व्यापार समझौते को सोमवार को निंलबित कर दिया।

म्यांमा में एक फरवरी को हुए सैन्य तख्तापलट के बाद प्रदर्शनकारियों पर की गई हिंसक कार्रवाई के चलते यह निर्णय लिया।

अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन टाई ने एक बयान में कहा कि अमेरिका लोकतांत्रिक बहाली के म्यांमा के लोगों के प्रयासों का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि साथ ही अमेरिका सुरक्षा बलों द्वारा आम नागरिकों पर की गई हिंसक कार्रवाई की कड़ी निंदा करता है।

उनके कार्यालय ने बयान में कहा कि अमेरिका व्यापार एवं निवेश रूपरेखा समझौता 2013 के अंतर्गत म्यांमा से किए गए सभी व्यापार समझौतों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करता है।

ALSO READ -  म्यूनिख में भारतीय दूतावास द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण और साइकिल रैली का आयोजन किया गया-

Next Post

चीन द्वारा हांगकांग विधायिका में डायरेक्ट निर्वाचित सीटों में की कटौती-

Wed Mar 31 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp बीजिंग : चीन ने लोकतंत्र समर्थक आंदोलन को बड़ा झटका देते हुए हांगकांग की विधायिका में प्रत्यक्ष निर्वाचित सीटों की संख्या में भारी […]
Hongkong China

You May Like

Breaking News

Translate »