कुंडली में हो शनि दोष तो कीजिये यह उपाय

शनिवार के उपाय करना उन जातकों के लिए अत्यंत आवश्यक होता हैं जो लोग शनि ढैय्या, साढ़ेसाती या शनि दोष से प्रभावित होते हैं. किसी की कुण्डली में शनि ग्रह यदि नीच स्थिति में हो तो व्यक्ति के अनेकों झूठे संबंध होते हैं, जुआ, सट्टे और शराब आदि में पैसा बर्बाद करता है, कानूनी कार्यवाही के कारण जेल जाता है, मानसिक रोग हो जाते है साथ ही उस व्यक्ति का जीवन लगातार दुर्घटनाओं से घिरा रहता हैं.


आइए जानते है शनि के दोषों को दूर करने के उपाय :-

* हर शनिवार आटे , काले तिल और शक्कर के मिश्रण को अच्छे से तैयार कर चीटियों को खिलाएं.
* शनिवार के दिन जब सूर्यास्त हो रहा हो तब काले घोड़े की नाल या नाव की कील से अंगूठी बनवाकर मध्यमा ऊँगली में पहनें.
* शनिवार के दिन काला कपड़ा, लोहे के बर्तन, काले तिल, कंबल, उदड़ की दाल का दान करें। इससे शनिदेव प्रसन्न हो जातक पर कृपा करते हैं.
* बंदरों को गुड-चना खिलाएं। साथ ही प्रत्येक शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ करें.
* शनिदेव को नीले रंग के पुष्प अर्पित करें। ॐ शं शनैश्चराय नमः जाप करें. प्रयास करें कि जाप रुद्राक्ष की माला से करें.
* शनिवार को एक कटोरी में तेल लेकर उसमें चेहरा देखें किसी दरिद्र व्यक्ति को उस तेल का दान करें.
* शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे जल अर्पित कर,सूर्यास्त के बाद सरसों के तेल का दीपजलाएं , साथ ही वहां बैठकर ॐ शं शनैश्चराय नमःका पाठ करें.
* शनिवार के दिन तांबे के लौटे में जल लेकर भगवान शिव के स्वरूप शिवलिंग पर अर्पित करें.

ALSO READ -  22 मार्च से शुरू हो जायेंगे होलाष्टक , आइये जानते है इसके पीछे की पौराणिक कहानी

Next Post

JPLive24 द्वारा दिए गए खबर का असर, लखनऊ पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही-

Sat Apr 10 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp लखनऊ : ज्ञात हो की JPLive24 द्वारा दिनांक 8 अप्रैल को दिए गए खबर का असर ये हुआ की लखनऊ पुलिस ने #पुलिसकमिश्नरेटलखनऊ […]
Lko Police Commissionairte

You May Like

Breaking News

Translate »