मुंबई । कोरोना का कहर यूँ तो कुछ कम होता नज़र आ रहा है लेकिन इसके आंकड़ों में उतार चढ़ाव के बावजूद भी चौकानें वाली खबर आयी है, नागपुर स्थित मध्यवर्ती कारागार में 10 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें माओवादी गतिविधियों में संलिप्त दिल्ली विद्यापीठ के पूर्व प्रोफेसर जी.एन.साईबाबा भी शामिल हैं सभी ग्रसित कैदियों का इलाज शुरू हो गया है। जेल अधीक्षक अनूप कुमार कुमरे के अनुसार जेल में 10 कैदियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से मुंबई के कुख्यात बदमाश अरुण गवली का इलाज जिला सिविल अस्पताल में हो रहा है। जी.एन.साईबाबा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कुमरे के अनुसार पीएन साईबाबा को पहले से ही अलग सेल में रखा गया है। डॉक्टरों के सुझाव के अनुसार कैदियों का इलाज जारी है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए कैदियों को गरम पानी, काढ़ा आदि की व्यवस्था जेल में ही की गई है इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।