उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से संदिग्ध मामला सामने आया है, आपको बतादें की आजमगढ़ में हुक्का बार के संचालन पर प्रतिबंध है, लेकिन कई बार जिले में चोरी छिपे इसका संचालन किया जा रहा था। शहर के सिधारी थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा मंदिर के सामने स्थित एक परिसर में रेस्टोरेंट का बोर्ड लगा कर हुक्का बार संचालित किया जा रहा था।
मुखबिर की सूचना पर सीओ सिटी के नेतृत्व में शहर कोतवाली व सिधारी थाना पुलिस ने रविवार को रेस्टोरेंट पर छापामारी की। इस दौरान चार हुक्का बार में युवतियों समेत 29 लोग मिले। पुलिस के पहुंचते ही संचालक फरार हो गया और मौजूद युवक-युवतियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं रेस्टोरेंट में तलाशी अभियान जारी है।