महाबाहु-ब्रह्मपुत्र योजना का शुभारंभ, पीएम बोले असम का विकास दिन रात हो रहा

नई दिल्ली। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने आज असम में कई परियोजनाओं को का शुभारम्भ किया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये महाबाहु-ब्रह्मपुत्र योजना की शुरुआत की, और दो पुलों (धुबरी फूलबारी पुल और मजुली पुल) की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब असम का विकास प्राथमिकता में है। और इसके लिए सभी अथक प्रयास  किये जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुलामी के कालखंड में भी असम देश के सम्पन्न और अधिक राजस्व देने वाले राज्यों में से था। कनेक्टिविटी का नेटवर्क असम की समृद्धि का बड़ा कारण था। आजादी के बाद इस इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाना जरूरी था, लेकिन इन्हें अपने ही हाल पर छोड़ दिया गया। बीते 5 वर्षों में असम की मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी को फिर से स्थापित करने के लिए एक के बाद एक कदम उठाए गए हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं। 

ALSO READ -  #पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,838 नए मामले, कुछ गिरावट आई 

You May Also Like

+ There are no comments

Add yours