मार्टिन गुप्टिल ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, बनें सिक्सर किंग

डुनेडिन: आपको बतादें कि न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने काफी समय के बाद अपने स्टाइल के साथ आये हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डुनेडिन में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में गुप्टिल ने ज़बरदस्त बल्लेबाजी की। और ढेर सारे छक्के – चौके लगाए। वो यहां तीन रन से अपने शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने रोहित शर्मा को भी पीछे पछाड़  दिया है। 

क्रिकेटर गुप्टिल अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। गुप्टिल ने इस मामले भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पछाड़ दिया। गुप्टिल ने 50 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और आठ तूफानी छक्के लगाए।  

34 वर्षीय कीवी बल्लेबाज के अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय के 96 मैचों में सर्वाधिक 132 छक्के हो गए हैं लेकिन  रोहित के नाम पर 108 मैचों में 127 छक्के हैं।

ALSO READ -  भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने आईसीसी रैंकिंग में लगायी लंबी छलांग, पहुंचे सातवे पायदान पर

You May Also Like

+ There are no comments

Add yours