सीएम शिवराज सिंह को रातभर मच्छरों ने किया परेशान, इंजीनियर सस्पेंड

सीधी(मप्र) : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रात्रि विश्राम में खलल सीधी जिला प्रशासन को महंगा पड़ सकता है, सर्किट हाउस में मच्छरों के कारण शिवराज रातभर सो नहीं पाए, इतना ही नहीं, सुबह 4 बजे पानी की टंकी ओवरफ्लो हो गई तो माेटर बंद कराने के लिए खुद उठकर जाना पड़ा. पता चला कि मोटर बंद कराने का सिस्टम भी भगवान भरोसे ही है. मुख्यमंत्री की नाराजगी सामने आने के बाद आनन-फानन में सीधी के सर्किट हाउस के प्रभारी इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि इस मामले में कलेक्टर और एसपी पर भी गाज गिर सकती है.

शिवराज 17 फरवरी को सीधी में हुए बस हादसे के बाद पीड़ितों का हाल जानने के लिए पहुंचे थे, उन्होंने सर्किट हाउस में ही रात बिताई थी. वहाँ पूरी रात मच्छरों के काटने के कारण मुख्यमंत्री को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा , रात करीब 02:30 बजे उनके कमरे में मच्छर मारने की दवा का छिड़काव किया गया.रात करीब 03:30 बजे जैसे-तैसे उनकी आँख लगी, तो सुबह 4 बजे टंकी से पानी बहने लगा। लगातार पानी बहने पर मुख्यमंत्री ने उठकर खुद मोटर बंद कराई. मुख्यमंत्री को हुई इस परेशानी की जानकारी गुरुवार को मंत्रालय पहुंची. सर्किट हाउस के प्रभारी इंजीनियर बाबूलाल गुप्ता को निलंबित कर दिया गया.

ALSO READ -  शिवराव सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया 1 लाख रूपए धनराशि का चेक

Next Post

श्रीनगर के हाई सिक्योरिटी इलाके में आतंकवादी ने दो पुलिसकर्मियो को गोलियों से भूना

Fri Feb 19 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp श्रीनगर: श्रीनगर में हाई सिक्योरिटी वाले एयरपोर्ट मार्ग पर शुक्रवार को एक आतंकवादी ने दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी. वीडियो फुटेज में […]
1600x960 201511 919244 Srinagar

You May Like

Breaking News

Translate »