लाल किले पर हिंसा फैलाने वाले दीप सिद्धू की खोज हुई तेज,बिहार में होने की आशंका 

download 2021 02 02T110037.714

पटना. लाल किले पर उत्पात मचाते हुए धार्मिक झंडा निशान साहिब फहराने के मामले में देशद्रोह का आरोपी पंजाबी फिल्म अभिनेता सह सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू की तलाश तेज कर दी गयी है. दिल्ली पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन बिहार में मिली है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस से भी संपर्क किया है. पुलिस की एक टीम सोमवार को बिहार रवाना हो चुकी है.

download 2021 02 02T110046.645

किसान आंदोलन से सुर्ख़ियों में आये पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू पिछली 26 जनवरी की हिंसा में शामिल थे जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने 38 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. और दीप सिद्धू की खोज में हैं. इस मामले में कुल 44 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. इस मामले के मुख्य आरोपी पंजाबी फिल्म अभिनेता सह सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह और गैरकानूनी गतिविधियों के आरोप लगाये हैं. आंदोलन में हिंसा के बाद  से ही दीप भूमिगत हो गए हैं। 

हालाँकि सिद्धू ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी थी. दीप सिद्धू ने उस वीडियो में भावुक होते हुए बिहारी प्रवासियों को पंजाबियों की तुलना में बेहतर बताया था और कहा कि जब पुलिस उनके पीछे पड़ी थी और कोई जगह नहीं बची थी, तो वो एक बिहारी प्रवासी मजदूर के अस्थायी तंबू में रह रहे थे.लेकिन अब पुलिस ने दीप सिद्धू कीखोज तेज़ करदी है। 

ALSO READ -  राहुल का आरएसएस पर तीखा हमला , संघ 'परिवार' नहीं है
Translate »